December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भक्तापुर गुलरिया में हो रहा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा

कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण बाल लीला को सुनकर झूम उठे श्रद्धालु

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जब बड़े ही पुन्य का प्रभाव होता है तब भगवान की कथाएं सुनने को मिलती हैं इस क्रम में ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम सभा भक्ता पुर गुलरिया में 17 दिसंबर से प्रधान प्रतिनिधि आशीष पांडेय के यहां हो रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा वाचक लखीमपुर खीरी से आयें व्यासजी पन्डित जय प्रकाश पाठक व आचार्य अनुपम पाठक द्वारा श्री कृष्ण जन्म के बाद छठे दिन कंस द्वारा भेजे गये राक्षस पुतना व बंका सुर,अघा सुर,जैसे महाबली राक्षसों का श्री कृष्ण द्वारा संघार व भगवान श्री कृष्ण जी के बाल लीला की आनंदमई ‌कथा को सुनाते हुए कहा की भक्त और भगवान की कथा बड़ी ही विचित्र है,जो इसे समझ गया वो समझो भव सागर पार हो गया भक्त भाले भगवान को भुल जाते हैं लेकिन भगवान कभी अपने भक्त को नहीं भूलते हैं वो हर पल हर क्षण अपने भक्त का ख्याल रखते हैं।
जहां दिसंबर माह में ठंडक का मौसम होते हुए भी गांव व क्षेत्र के श्रोता कथा के समय एकचित्त होकर बड़े ही ध्यान से श्रीमद् भागवत कथा पुराण की आनंदमई कथा का रसपान कर ते हैं, कथा में भक्त और भगवान की अनेक प्रकार के कथाओं का वर्णन करते हुए व्यास पंडित जय प्रकाश पाठक ने भगवान श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, बाल गोपाल शाखाओं के अनेक लीलाओं का कथा में वर्णन किया।
वहीं कथा वाचक का साथ दे रहे स्वामी दयाल पाठक,शिव कुमार पाठक, गोपाल शर्मा, दद्दन मिश्रा, संगीत में साथ दे रहे राम प्रताप, पुलिस सोनी, उदित तिवारी सहित श्रीमद् भागवत महापुराण के संगीत में प्रस्तुति को बड़े ही आनंद मैं के साथ कथा का श्रोताओं को रसपान करा रहे,जहां 17 दिसंबर से हो रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के सहयोग में रहे अवधेश कुमारी, पुजा पांडेय, विजय लक्ष्मी, कुंवर पांडेय, कृष्णन पांडेय , सौरभ पाठक, सहज राम वर्मा, माखन लाल,मोहन लाल, अरविन्द मिश्रा , लल्लू पाठक सहित ग्रामवासी कथा में योगदान दे रहे हैं।