धूमधाम से निकाली श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से निकाली श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सड़हरा में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित 07 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में रविवार को कलश यात्रा निकाली गईl जिसमें क्षेत्र की महिलाएं व युवतियों ने कलश लेकर ग्राम पंचायत सड़हरा के शिव मंदिर से तामेश्वरनाथ धाम स्थित शिव सागर से जल भरने निकली। तामेश्वरनाथ धाम से जल लेकर आने के बाद कलश को शिव मंदिर के यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य स्थापित किया गया।
कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रहीlथीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर-गुलाल उड़ाते लोग चल रहे थे। तामेश्वरनाथ धाम में यज्ञाध्यक्ष आचार्य अमरेन्द्र शुक्ला व यज्ञ संचालक संजय ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर जल भरवाया। मुख्य यजमान उर्मिला चौहान पत्नी सुभाष चौहान रहें। कथा रविवार 17 मार्च से 23 मार्च तक प्रतिदिन समय शाम 06.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक चलेगी फिर 24 मार्च को प्रसाद वितरण व विशाल भंडारा आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से समाजसेवी अजय पाण्डेय, राम दयाल पाण्डेय, प्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार, आशुतोष पाण्डेय, निखिल प्रजापति, विकास गुप्ता, गोलू गुप्ता, प्रवीण, अश्वनी कुमार, भाई लाल यादव, हरिलाल, बालिन्द्र बारी, ग्राम प्रधान समसुल कमर, जिला पंचायत प्रत्याशी शालेन्द्र यादव राजेश अग्रहरि सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।