December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से मनाया गया श्री श्याम जन्मोत्सव सेवा एवं वार्षिकोत्सव


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) श्याम मित्र मंडली के तत्वाधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अठरहवां श्री श्याम जन्मोत्सव एवं वार्षिकोत्सव कसया रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पर मनाया गया। पूरे मंदिर को फूल गुब्बारे से बिजली की बेहतरीन सजावट से सजाया गया था। मंदिर के प्रधान पुजारी रविंद्र पाठक ने बाबा का बहुत ही बेहतरीन श्रृंगार कर बाबा को सजाया था। बाबा श्याम को पहनाए जाने वाले वस्त्र बागा एवं विशेष गजरों के श्रृंगार में बाबा की छवि मन को मोह रही थी। छप्पन भोग के साथ बाबा के लिए स्पेशल मावा केक भी मंगाया गया था। साथ ही आने वाले तमाम श्याम प्रेमियों ने भी बाबा को भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया।

कार्यक्रम की शुरुआत संध्या आरती के पश्चात श्री गणेश वंदना से देवरिया के सुप्रसिद्ध भजन गायक अरुण पांडे ने की। उसके पश्चात बाबा के बहुत ही प्यारे भजन सुनाएं। वाराणसी से सुही पायल अग्रवाल तथा रुद्रपुर उत्तराखंड से रितेश मनोचा एवं संजीव शर्मा( सोनभद्र )से भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए पधारे थे। जिन्होंने पूरी रात भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा के जन्मोत्सव पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में गोपाल शर्मा ,कृष्ण मुरारी, अशोक अग्रवाल ,अनूप कनोडिया ,सज्जन केजरीवाल ,वेद कनोडिया ,मुरारी गढ़िया ,अमर अग्रवाल, शरद अग्रवाल ,सोनू सोनी ,मनोज गोयल, मनोज केजरीवाल ,मनोज गुप्ता विष्णु शर्मा ,गुंजन सिंह ,संजय सिंह रौनक कनोडिया, विवेक कमानी, विष्णु अग्रवाल ,सत्यभामा शर्मा, नूपुर अग्रवाल ,वंदना कमानी ,रीना अग्रवाल ,खुशबू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।