February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पयागपुर में शुरू हुआ श्रीराम विवाह महोत्सव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत कई जगह पर शुरू हो गए राम विवाह महोत्सव पहले दिन नारद मोह राजा शीलनिधि कन्या का स्वयंवर, मनु शतरूपा की तपस्या, रावण कुंभकरण विभीषण तपस्या के बाद ब्रह्मा का वरदान पाते हीरावण अत्याचार पर भगवान मर्यादा पुरुषोमत्तम श्री राम जन्म की लीला का मंचन कलाकारों ने किया। जिसे देख लो काफी आकर्षित हुए। तथा भगवान के जन्म होते ही मौजूद दर्शकों ने पुष्प की वर्षा किया। तथा जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा। पयागपुर बस स्टॉप चौराहे पर ,तथा सेमरियावां, शिव शंकर पुरवा, लालपुर स्थित गुर्दतपुरा, आज स्थानों पर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम विवाह महोत्सव को लेकर धूम मची हुई है। स्थानीय गांव के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा लीला का मंचन किया जा रहा है।28 नवंबर को धूमधाम से आएगी श्री राम जी की बारात फिर सीता के साथ होगा स्वयंवर। जिसकी तैयारी समिति के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।