संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अयोध्याधाम मे नवनिर्मित श्रीराम जन्म भूमि मंदिर मे आगामी 22 जनवरी को होने जा रही भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में रामभक्त उत्साहित है और उनके मन में इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने को आतुर हैं।
जिला मुख्यालय पर श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा संपर्क अभियान के तहत पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र और संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन के नेतृत्व में रामभक्तों की टोली द्वारा नगर में घर-घर जाकर पूजित अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए 22 जनवरी को अपने घर को दीपावली की तरह सजाने एवं रामज्योति जलाने का आग्रह कर रहे हैं।
इसी क्रम रामभक्तों की टोली रविवार को प्रात: मुखलिसपुर रोड स्थित प्रभा भवन पहुंची। जहां पुष्पवर्षा कर और माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रभा सेवा समिति के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की पुनर्स्थापना एक ऐतिहासिक पल है। हम सौभाग्यशाली है कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी हैं।
जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र को जन-जन तक पहुंचा की रहे हैं। बल्कि बीते सप्ताह कलशयात्रा और फिर मंदिरों की परिक्रमा व बाइक रैली निकालकर इसका क्रियान्वयन भी आरंभ कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व पूजित अक्षत वितरण अभियान की ओर से बांटे जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुष्पा चतुर्वेदी, हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रविंद्र नाथ सिंह, भास्कर मणि त्रिपाठी, शुभम राय, अर्जुन राय, प्रदीप सिंह सिसोदिया, श्रवण अग्रहरि, रितेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, नवीन शुक्ला, दीपक सिंह, सतीश मौर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन