
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जिले के मोहम्मदपुर ब्लॉक के ग्राम सभा बैराड़ीह उर्फ गंभीरपुर में मंगलवार को कलश शोभा यात्रा से श्रीराम कथा व रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ, जिसका 20 दिसंबर दिन बुधवार को पूर्णाहुति व 21 दिसंबर दिन गुरुवार को विशाल भंडारा रहेगा। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 गंभीरपुर बाजार राम जानकी मंदिर से सर्वप्रथम गणेश पूजन हुआ, उसके उपरांत हाथी घोड़े गाजेबाजे के साथ कन्याएं व महिलाएं कलश लेकर पहले पातालपुरी शिव मंदिर गई वहां से जल भरकर काली माता मंदिर, डीह बाबा मंदिर, दुर्गाजी मंदिर, बाबा विश्वनाथ दास मंदिर व पूरे बाजार का घमंड करते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर शोभायात्रा का समापन हुआ। पूरे रास्ते मेंजय श्रीराम,श्रीरामचंद्र की जय, बाबा विश्वनाथ की जय, हर हर महादेव के जयकारे लगते रहे।शोभा यात्रा के बाद महिलाओं व पुरुष ने परिक्रमा किये। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो पुरुष व महिला उपस्थित रहें।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम