महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।हिंदू धर्म का पवित्र त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई गई। इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे ठूठीबारी उपनगर में स्थापित मंदिरों और कोतवाली परिसर में भी जन्माष्टमी के अवसर पर भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय रहा। आकषर्क मनमोहक झांकियों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की पूजा गई। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल राष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री देवेंद्र राज कंडेल रहें।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ठूठीबारी उपनगर में स्थापित राधा कृष्ण मंदिर, ठाकुर मंदिर, शिव मंदिर और विशेष तौर पर कोतवाली परिसर को गुब्बारे व रंग-बिरंगी बिजली के झालरों और अन्य सजावटी सामानों से सजावट की गई थी। जिससे पुलिस कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर उत्सव को खास बना दिया। नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा था। थाने की सजावट और मंदिर की भव्यता ने उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा। रात 12 बजे जैसे ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ मंदिर और थाना परिसर में नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी” भजनों से गूंज उठा। बच्चों व उत्साहित लोगों ने माखन भरी मटकी फोड़कर भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे। कस्बे के बच्चों और महिलाओं ने भी मंदिरों और थाने में आकर पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन का आनंद लिया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने विधि विधान से पूजा अर्चना भी किया।
इस दौरान साधन कस्टम अधीक्षक केएन सिंह, सहकारी समिति के अध्यक्ष जय शंकर सिंह, अजय शंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अतुल रौनियार, ग्राम प्रधान अजय कुमार, संनवर अली, विरेंद्र गुप्ता, चौकी प्रभारी महेंद्र यादव, मनोहर यादव, अंशुम यादव, निलेश पाण्डेय सहित तमाम लोग शामिल रहें।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष