November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हनुमानगढ़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

पुजारी राधेश्याम द्विवेदी ने की भगवान श्रीकृष्ण की पूजा- अर्चना व आरती

उस्का बाजार/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नगर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत रुप से श्रद्धा व उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों तथा घरों में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियां सजाई गईं। मध्यरात्रि में भगवान विष्णु के संपूर्ण अवतार लीला पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ। इस दौरान हर तरफ नंदलाल का जयघोष गुंजायमान रहा।
मध्य रात्रि में भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र मिलने के कारण श्रद्धालुओं ने सोमवार को जन्माष्टमी मनाया।
सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार के मोगलहा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर (हनुमानगढ़ी) में जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा। भक्तों ने पूरे मनोयोग से व्रत रखा तथा संपूर्ण सोलह कलाओं के अवतार तथा बाल्यावस्था से ही अलौकिक लीलाएं दिखाने वाले श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाती विभिन्न आकर्षक झांकियां सजाईं गयी, पूरे दिन मंदिर में श्रीकृष्ण का कीर्तन चला। मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ, मंदिर के पुजारी राधेश्याम द्विवेदी ने प्रतीक स्वरूप श्रीकृष्ण का जन्म कराया। जयकारे के बीच कृष्ण भजन गाए गए और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।