
इस साल श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई व समापन 9 अगस्त को होगा
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सनातन धर्म व संस्कृति का सबसे पवित्र व पावन मास श्रावण मास होता है, यह पूरा मास भगवान शिव व मां पार्वती जी को समर्पित होता है।उक्त बातें बताते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि इस बार इस मास की शुरुआत 11 जुलाई व समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व के दिन होगा। इस बार इस मास में कुल चार सोमवार 14 जुलाई,21 जुलाई,28 जुलाई व 4 अगस्त को पड़ रहा है। इस बार चार सोमवार व्रत रखें जाएंगे। इस महीने का हर दिन शुभ फल देने वाला होता है लेकिन सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस मास में पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक सभी मनोरथों को पूरा करने वाला होता है।श्रावण सोमवार का व्रत रखने से कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति मजबूत होती है।और कुंडली में समस्त अरिष्ट नष्ट हो जाते हैं।धन ध्यान आयुष्य की वृद्धि प्राप्त होता है। भगवान शिव भक्तों पर सबसे ज्यादा कृपा करने वाले देव हैं अगर भक्त सच्चे मन से उनकी आराधना करते हैं तो शीध्र ही वह कल्याण कर देते हैं। जो भक्त इस महीने में अभिषेक कराते हैं उनके जीवन में कभी भी कोई कठिनाई नहीं आती है, परिवार धन धान्य से परिपूर्ण होता है।इस महीने में मांस मदिरा व तामसी भोजन का प्रयोग वर्जित होता है।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण