Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्रद्धा के हत्यारे आफताब की बीच चौराहे पर हो फांसी : जितेन्द्र...

श्रद्धा के हत्यारे आफताब की बीच चौराहे पर हो फांसी : जितेन्द्र भारत

ऐसी घटनाएं आम नहीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश के तहत लब जेहाद का हिस्सा

आखिर अब नहीं तो कब जागेगा हिंदू समाज

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) दिल्ली में आफताब अमीन ने बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर डाले, ऐसे क्रूर हत्यारे को बीच चौराहे पर फांसी दी जाय। उक्त बातें भाजपा व हिंदूवादी नेता जितेन्द्र भारत ने कही। उन्होंने कहा कि आफताब ने डबल डोर के 300 लीटर का फ्रिज, आरी और कई पालीबैग खरीदे । शव के छोटे छोटे टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया और रोजाना शव के टुकड़े को जंगल में आधी रात को फेंकता रहा, ताकि टुकड़े को जानवर खा लें, और जल्दी डिस्पोज हो जाए। आगे उन्होंने कहा कि अभी यह घटना शांत भी नहीं हुआ कि, लखनऊ के दुबग्गा कालोनी में रहने वाले सूफियान ने हिंदू धर्म छोड़ इस्लाम धर्म कबूल नही करने पर निधि गुप्ता, को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे मौत हो गई। वहीं औरंगाबाद में आटो ड्राइवर सैयद अकबर हमीद ने नीट की परीक्षा देने जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा, जो चलती आटो से घबराकर कूद गई, वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रही है । भारत ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश के तहत, लब जेहाद किया जा रहा, हिंदू लड़कियां आतंकियों के निशाने पर हैं, इसके लिए बकायदा वित्तीय फंडिंग भी हो रही है। जिसकी तह तक व्यापक पैमाने पर जांच होनी चाहिए, ताकि कोई भी गुनहगार बच न पायें । हिंदू समाज आखिर अब नहीं जागेगा तो कब जागेगा। ऐसे तत्वों का पूर्ण रूप से बहिस्कार होना चाहिये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments