Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकर्ज माफी के लिए पत्नी को दिखा दिया मृत

कर्ज माफी के लिए पत्नी को दिखा दिया मृत

पत्नी को नदी घाट पर लिटा कर बाकायदा खिंचवाया फोटो

सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कर्ज माफ कराने के लिए एक युवक ने अपनी जिंदा पत्नी को ही मृत दिखा दिया। नदी के किनारे बकायदे पत्नी को शव की तरह लिटाकर फोटो खींचने के बाद धारा में प्रवाहित करने का दावा किया और फिर प्रधान के घर मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने को पहुंच गया। शक होने पर प्रधान ने जांच कराई तो पता चला कि युवक ने यह सब ड्रामा पत्नी के नाम लिया गया सात लाख का लोन माफ कराने के लिए किया है। कई माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों से उसने पत्नी के नाम से लोन लिया है। जब उसकी पत्नी की मौत हो जाती तो यह लोन माफ हो जाता, हालांकि इसके लिए उन्हें महिला का मृत प्रमाणपत्र लगाना पड़ता।
सहजनवा तहसील क्षेत्र में यह अजब-गजब मामला सामने आया है। गांव के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए मृत साबित करने का प्रयास किया। उसने पत्नी की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत होने की कहानी गढ़ी। इतना ही नहीं, उसने बाकायदे नदी के घाट पर पत्नी को लिटाकर उस पर कफन डालने के बाद फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
जिस दिन उसने पत्नी की मौत और उसे नदी में प्रवाहित करने की सूचना दी, उसी रात को प्रधान के घर पत्नी का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने पहुंच गया। प्रधान ने जब गांव में पता किया तो ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी की मौत की सूचना तो उसने दी है लेकिन उसके बाद का कोई कर्मकांड नहीं कर रहा है। इसपर प्रधान को शक हुआ उन्होंने अपने स्तर जांच शुरू की, जांच के दौरान युवक की पत्नी मायके में जिन्दा हाल में मिली। उसे बुलाकर प्रधान प्रतिनिधि गांव ले आये। महिला को जिन्दा देख गांव के लोग हैरान हो गए। उधर, अपनी पोल खुलने के बाद आरोपी युवक घर से भाग गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments