Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री के प्राथमिकता बिन्दुओं की समीक्षा में अनुपस्थितखादी ग्रामोद्योग अधिकारी को कारण...

मुख्यमंत्री के प्राथमिकता बिन्दुओं की समीक्षा में अनुपस्थितखादी ग्रामोद्योग अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं से सम्बन्धित विकास कार्यो की समीक्षा सीडीओ रवींद्र कुमार ने की। बिना किसी सूचना के बैठक में अनुपस्थिति पर खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को निर्देश दिया कि निवेश पोर्टल पर 5 आवेदन कब से लम्बित है। उसकी स्थिति से अवगत कराएं।सीवीओ को पशुओं के टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। सीएमओ को ईडीएल में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निदेश दिये गये। जननी सुरक्षा योजनाये लम्बित प्रकरण को निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये। पुराने प्रकरणो के सम्बन्ध मे अवगत कराने के निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन की प्रगति बढ़ाने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजान्तर्गत विकास खण्ड से प्राप्त आवेदन पत्रों के अद्यतन सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। दुग्ध अधिकारी को माह अक्टूबर में एक दुग्ध समिति गठित करने के निर्देश दिये गये। बीएसए को प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षणों के प्रगति को “ए” श्रेणी में कराने के निर्देश दिये गये। सहायक श्रमायुक्त को श्रमिक पंजीयन एवं प्रधानमंत्री मानधन योजना की प्रगति में सुधार का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments