बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भटवाचक और बनहरा गांव के बीच कठौड़ा गांव स्थित घाघरा नदी किनारे अंत्येष्टि स्थल पर शनिवार को आपसी विवाद के दौरान चली गोली से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना स्थल से पुलिस ने कारतूस का खोखा भी बरामद किया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमरजीत राजभर, सत्यनारायण उर्फ शिकारी, धनंजय राजभर और जय नारायण को देर रात गिरफ्तार कर लिया।सभी आरोपी बनहरा गांव के है चारों को मेडिकल परीक्षण के बाद जिला न्यायालय भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल दोनों गांवों में तैनात है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गोली चलने की घटना दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झगड़ा दो बार हुआ और दूसरे राउंड में गोली चली। ग्रामीणों का कहना है कि अंत्येष्टि स्थल पर गोली चलने की यह पहली घटना है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।