Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेश17 लाख के बैंक बकायादार की दुकान को किया गया कुर्क

17 लाख के बैंक बकायादार की दुकान को किया गया कुर्क

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। 16 लाख नंबे हजार तीन सौ तीन रुपए के बैंक बकायदार की दुकान को सदर तहसील प्रशासन ने किया कुर्क। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने अपने सहयोगी अधिकारीयो कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी बड़े बकायदार को छोड़ा ना जाए, उनसे शत प्रतिशत बकाया वसूली किया जाए जिसके अनुपालन में सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह के निर्देशन में नायब तहसीलदार सिटी देवेंद्र यादव लगभग 17 लाख बैंक बकायदार नीरज यादव की दुकान को दुर्गा चौक स्थिति पर कुर्क किया गया। इस दौरान अमीन महेंद्र पांडे, संतोष पांडे, राजेश पांडे, राजू कुमार और जयप्रकाश मिश्रा का सहयोग रहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने बताया कि सदर तहसील अंतर्गत बैंक बकायदार के खिलाफ तहसील प्रशासन की कार्रवाई चलती रहेगी इसलिए बड़े बकायदार अपने-अपने बकाया राशि को बैंकों में जमा कर दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments