November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा शिवशंकर चौराहा साधु नगर

सादुल्लानगर,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सिद्धेश्वरनाथ मंदिर चौराहे को दिवाली से पहले जगमग कर दिया अन्य लाइटों से हटकर इसकी यह विशेषता होगी। कि यह शाम होते ही स्वत जल उठेगी और भोर होते ही बंद हो जाएगी ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता ने बताया कि करीब दो माह पूर्व नगर के प्रमुख चौराहे को दूधिया रोशनी से जगमग करने की कार्य योजना बनाई थी। इसको अमली जामा पहनाने के लिए दिवाली से पूर्व का लक्ष्य रखा था। ऊंचाई पर लगी हाई मास्ट लाइट जलने से चौराहा समेत आसपास का इलाका भी दूरियां रोशनी से नहा जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर के अन्य क्षेत्रों में वह मोहल्लों की गलियों में एलईडी लाइटों को लगाने की भी कार्य योजना प्रस्तावित है दिसंबर माह तक सभी चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। रंग बिरंगी लाइटों से सजाने का विचार बहुत आकर्षक लगता है। ऐसी लाइटिंग से चौराहे की खूबसूरती में निखार आ गया।और यह स्थान लोगों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया। रात के समय ये लाइटें पूरे इलाके को रोशन करने लगी। और एक अनूठा दृश्य प्रस्तुत हो रहा है। साथ ही, यह धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व को भी दर्शा रहा है।, जो इस चौराहे से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि यह हाई मास्ट लाईट क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज सिंह चौहान के द्वारा हो रहा है। जिसका हम सभी बाजारवासी इसका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर पंकज गुप्ता,सूजल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,कन्हैया गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।