
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत पयागपुर शिवदहा संपर्क मार्ग से खुरथुवा संपर्क मार्ग पर कृपया धीरे चलो वरना गिरकर चोट खा जाओगे। ग्रामीणों ने बताया कि यह पक्की सड़क का निर्माण कार्य की शुरुआत 21 जनवरी 2020 ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखंड बहराइच द्वारा हुआ था, मार्च 2020 बनकर तैयार हुई जिसकी लंबाई एक किलोमीटर 980 मीटर है। यह सड़क अनुमानित लागत 110.69 लाख रुपए में बनाई गई थी। जो बदहाल हो चुकी है। जिसपे साधन क्या पैदल चलने वालों को भी चोटिल होना पड़ता, पूर्व ग्राम प्रधान रामाअशीष का कहना है कि, सड़क बनने के मात्र दो महीने बाद ही सड़क पर पड़ी गिट्टियाँ गाड़ियों के साथ उड़ना शुरू हो गयी थी, और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई। ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदारों से इसकी शिकायत करने पर कुछ जगहों पर लेपन का कार्य करके कार्य को इति श्री कर दिया गया। इस सड़क पर चलने वालों को हमेशा चोटिल होने का डर बना रहता है। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष गड्डा युक्त से गड्डा मुक्त सड़क बनाने का निर्देश देती हैं। वही दूसरी तरफ जिम्मेदार लोग इस वक्तव्य को उल्टा करने में लगे हुए हैं। जिसका ताजा उदाहरण खुरथुवा संपर्क मार्ग का है, आनंद त्रिपाठी ने कहा कि, पयागपुर और शिवदहा संपर्क मार्ग से होकर खुरथुवा जाने वाली इस सड़क पर बीच मे टेवस नाला पड़ता है जो बरसात के मौसम में भारी उफान पर होता है, सड़क के बीच पानी निकासी के लिए पड़ी छोटी-छोटी सीमेंट की पाइप बरसात के पानी को झेल नहीं पाती है, और पानी का बहाव सड़क के ऊपर हो जाता है,टेवस नाला के पानी का बहाव का दायरा लगभग एक किलोमीटर का होता है। जिससे सड़क पूरी तरह जलमग्न हो जाती है। इस सड़क से खुरथुवा कलुई गोपारा होते हुए पयागपुर इकोना संपर्क मार्ग की तरफ लोग जाते हैं। इस सड़क पर आवागमन हमेशा बना रहता है। बरसात के मौसम के बाद जब सड़क का पानी नीचे की तरफ जाता है और आवागमन ज्यादा होने की वजह से यह सड़क पूरी तरह टूट गई है और इस सड़क पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
राम गोपाल तिवारी कहते हैं कि कार्यदाई संस्था ने आनन-फानन इस संपर्क मार्ग का कार्य पूरा कर चली गई, जिसका खामियाजा इस मार्ग से निकलने वाले राहगीरो भुगतना पड़ रहा है। लाखों रुपए की लागत से कराए गए संपर्क मार्ग के निर्माण मे जमकर खेल हुआ है। जिसके कारण संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संदर्भ में जब लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता लालमनि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, बीच में टूटे संपर्क मार्ग का रिपेयरिंग कार्य कराया गया था। दोबारा संपर्क मार्ग के रिन्यूवल के लिए पत्राचार किया जाएगा।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की