बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l पयागपुर से शिवदहाजाने वाले मार्ग पर स्थित पडेरा मंगल बाजार के पास मुख्य मार्ग पर टूटी पुलिया जानलेवा बना हुआ है। जहां स्थित गड्ढा कभी भी ले सकता किसी की जान लेकिन जिम्मेदार विभाग अनजान बना बैठा है। अमरेंद्र बहादुर सिंह ,विजय कुमार वर्मा ,राम फेरन सिंह ,दीपक सिंह, बेचन, पुदादे, बेचू, आदि लोगों ने बताया कि कई बार लोक निर्माण विभाग को इस बारे में सूचित भी किया जा चुका है ।परंतु विभाग जग नहीं रहा है। जिससे कभी अनजान बाइक चालको की इस स्थान पर दुर्घटना हो सकती है। जबकि शिवदहा संपर्क मार्ग सीधे गिलौला इकौना को जोड़ती है। जहां लोगों का दिन-रात आवागमन बना रहता है। महीनों से जानलेवा बनी संपर्क मार्ग की पुलिया की तरफ लोग ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने जानलेवा गड्ढे को ठीक कराए जाने की मांग की है।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं