Tuesday, October 14, 2025
HomeScienceकोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और...

कोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से हुई सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की छात्रा शिवानी रावत ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।

कार्यक्रम लीडकॉन-2के25 के तहत आयोजित कोड क्वेस्ट प्रतियोगिता में शिवानी रावत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं ₹400.0 का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। बीसीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी ने अपने कोडिंग कौशल और तकनीकी समझ से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शिवानी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ में से एक रहा। निर्णायकों ने शिवानी की तार्किक क्षमता और रचनात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।

शिवानी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति, प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्राध्यापकों और परिजनों और साथियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि शिवानी जैसी प्रतिभाशाली छात्राएँ संस्थान और जनपद दोनों के लिए गौरव हैं। उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments