मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भागलपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गहिला के निवासी डा विनोद कुशवाहा की पुत्री शिवानी कुशवाहा का चयन केंद्रीय विद्यालय में अध्यापिका के पद पर हुआ है। इसके पहले भी इनका चयन बिहार शिक्षिका के रूप में हुआ था। पिता डॉ विनोद कुशवाहा महाविद्यालय में प्राइवेट लेक्चरर और माता प्रेमशीला देवी महाराजगंज में उपचारिका के पद पर कार्यरत है। इनके चयन होने पर स्वजन सहित गांव के लालबाबू यादव,अमला प्रसाद, शिक्षक सरोज कुमार, जितेंद्र अग्रहरि,समाज सेवी अभिनव यादव,अखिलेश सिंह, डा जनार्दनकुशवाहा,ग्राम प्रधान मौना गढ़वा,संतोष खरवार,कमलेश गुप्ता, पूर्व प्रधान भानुकुशवाहा, सनी यादव , कमलकांत कुशवाहा,जितेंद्र, मल्लिकार्जुन कुशवाहाआदि ने बधाई दी है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन