August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिवम इंस्टिट्यूट पर छात्रों से जबरन वसूली का आरोप

छात्राओं ने जिलाधिकारी से की शिकायत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। कौशल विकास योजना के तहत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स कर रही छात्राओं ने जिला अधिकारी को पत्र देकर डीघा बाईपास स्थित शिवम इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी के संचालक शिव प्रसाद वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्राओं का कहना है कि यह कोर्स पूरी तरह सरकार द्वारा प्रायोजित है और इसमें किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती। इसके बावजूद संचालक उनसे जबरन ओ लेवल कोर्स करने का दबाव बना रहे हैं और उसकी फीस वसूल रहे हैं।
आरोप है कि पैसा देने से इनकार करने पर उन्हें कोर्स से निकालने और भविष्य खराब करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही, संचालक द्वारा गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। छात्राओं के मुताबिक, संचालक कहते हैं— “अगर ओ लेवल नहीं पढ़ोगी तो जीडीए भी नहीं पढ़ाएंगे।”
पीड़ित छात्राओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उन्हें इस जबरन वसूली, मानसिक उत्पीड़न और धमकी से मुक्त कराया जाए, ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना डर और बाधा के पूरी कर सकें।