July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बोल बम के जय घोष के साथ शिव भक्तों की निकाली कांवड़ यात्रा

लखीमपुर खीरी (राष्ट्र की परम्परा)। बोल बम के जय घोष के साथ भोले बाबा के भक्तों को पलिया नगर से भीरा के रास्ते छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुएl जिसमें पलिया नगर व्यापार मंडल शाह गुट के युवा व्यापार मंडल द्वारा कांव कांवड़ियों पर पुष्प-वर्षा कर भगवान भोलेनाथ से सुखद व मंगल यात्रा की कामना कियाl
इस अवसर पर प्रमुख रुप से नगर व्यापार मंडल युवा के अध्यक्ष अविरल शाह, आर्यन गुप्ता, यश नाग, अनुपम राय, आशुतोष, आशु गुप्ता, किशन गोपाल वर्मा, अभिसेख गुप्ता, हर्ष भाथाम, आलोक गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी गण व गणमान्य जन उपस्थित रहेl