
बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के अंतर्गत सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव भगतों का दिखा जनसैलाब। भारत के कई राज्यों से शिवभक्त इस श्रावण मास में लोधेश्वर महादेव को जल अभिषेक करने के लिए मन्दिर में एकत्रित हो रहे हैं | जिला अधिकारी अवनीश कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह बाराबंकी के निर्देशन में मेला प्रशासन के द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद किए गए हैं| उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान द्वारा मेले में व्यवस्था की कमान संभाली गयी हैं। साफ सफाई के लिए ब्लाक रामनगर, ब्लॉक सूरतगंज नगर, पंचायत रामनगर के सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं|वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर जोन और सेक्टर में पुलिस अधिकारियों के साथ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को भी तैनात किया गया है| श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए बैरिकेडिंग लगाकर जाल लगाया गया है, मंदिर परिसर और मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। मुख्य चौराहे और अधिक भीड़ वाले स्थानों पर कैमरे के माध्यम से लाइव लोकेशन ली जा रही है| मंदिर प्रवेश व निकासी द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, मेले में लगी भारी संख्या में दुकानो और श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पूरा मेला क्षेत्र ही शिवमय हो गया है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस