कन्हैया यादव
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
आदर्श नगर पंचायत पथरदेवा कस्बा में शिवा क्लब चंदेल द्वारा ऑपरेशन थीम पर भव्य पंडाल सजाया गया है।इस भव्य पंडाल में मंगलवार रात जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पहुंचकर पूजा अर्चना एवं भव्य पंडाल में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमाओं का दर्शन किया।इसके साथ ही मां की आरती किया।
पथरदेवा कस्बा में शिवा क्लब चंदेल द्वारा ऑपरेशन थीम पर भव्य पंडाल बनाया गया है ।जहां श्रद्धालु और दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है एवं क्षेत्र में इसकी भव्यता की जोर-जोर से चर्चाएं हो रही है। जिसे देखने के लिए सभी श्रद्धालु दर्शकों की जुट रही है। पंडाल में पहलगाम हमले एवं सेना के पराक्रम को बहुत ही मार्मिक ढंग से सजाया गया है। वही एक पेड़ मां के नाम को भी दर्शाया गया है। पंडाल में देवरिया जिला अधिकारी दिव्या मित्तल पहुंचकर मां दुर्गा प्रतिमाओं का पूजा अर्चना दर्शन एवं भव्य आरती किया। डीएम ने इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए समिति के कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। डीएम ने मेले में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कमेटी द्वारा लगाए गए जगह-जगह सीसी कैमरे को देख प्रशंसा की। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मेले में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।डीएम ने इस अनूठी पहल के लिए आयोजन एवं सभासद अजय सिंह समेत उनकी पूरी टीम की सराहना किया।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप सिंह,सुनील सिंह,दिलीप मद्धेशिया,सुनील शर्मा,कुलदीप सिंह,चंदन गुप्ता,प्रीतम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें – IVF: शाप या वरदान? –आप को यह रखना हे ध्यान!?