नवरात्रि में प्रशासन ने मास मदिरा की दुकाने बंद नहीं कराया तो शिव सैनिक गोरखपुर सड़क पर उतरेगी-अजित पाण्डेय
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को नवरात्रि के पहले दिन शिव सेना शिंदे गुट सम्भाग प्रमुख गोरखपुर अजीत पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष राजा निषाद के नेतृत्व में शिव सैनिकों के साथ नवरात्रि के नौ दिन मंदिरो एवं पूजा पाठ स्थलो के आस पास मदिरा मांस, मछली, अंडों की दुकानों को बंद कराने को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आरती शाहू को सौपा। इस दौरान गोरखपुर सम्भाग प्रमुख अजित पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि समस्त सनातन समाज द्वारा नवरात्र पर नौ दिनों का विशेष पूजा एवं व्रत किया जाता है, और मंदिरों में माताओ, बहनो एवं बेटियो की विशेषतया आवाजाही रहती है। उनको मांस, मछली, अंडे की दुकानों एवं मदिरा की दुकानों के खुले रहने से समस्याओ का सामना करना पड़ता है। महिलाओं के साथ छेडछाड़ की घटनाओ से समाजिक सौहार्द भी खराब होता है। समाजिक आस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से नवरात्र पर्व के सभी नौ दिन मादिरा एवं मांस-मछली की दुकानें बंद रखी जाये।इसी क्रम में जिलाध्यक्ष राजा निषाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा सनातन गौरव एवं रक्षा संकल्प हेतु बहन बेटियों की समाजिक सुरक्षा सबसे जरूरी कदम है।इसी क्रम में सुनील चौरसिया के साथ सभी शिव सैनिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्ञापन के माध्यम से कहा कि महिलाओ और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आपके निर्देश के प्रतिउत्तर में सभी प्रदेशवासी आपका विशेष आभार व्यक्त करते है।
मीडिया से वार्ता कर अजित पाण्डेय ने कहा कि अगर शासन प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द मांस मदिरा की दुकानों को नवरात्रि के नौ दिनों तक बंद नहीं
किया जाता हैं तो शिव सैनिक सड़क पर उतरने के मजबूर होंगे।
इस दौरान राजा निषाद जिला अध्यक्ष,
ओम इकतश,सुनील चौरसिया, विकास भीषा,मनोज नाबाद,
राजकुमार, कन्हैया,प्रेम मद्देशिया, श्रतुनाथ,मन्टु यादव,मुन्नर यादव सुधाकर मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि