July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिव सेना महामंत्री व सम्भाग प्रमुख ने किया झंडा रोहण

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
78वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित भगत सिंह के प्रतिमा के पास शिवसेना के प्रदेश महामंत्री लल्लन दुबे व शिवसेना के गोरखपुर सभाग प्रमुख पंडित अजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे सौकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर झंडा फहराया गया।इस दौरान भारत माता व अमर शहीदों के लिए नारे लगाए गए।
आजादी के इस महापर्व पर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
कार्यकर्तओं को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर सम्भाग प्रमुख अजित कुमार पांडेय ने कहा कि आज हम सभी देशवासी वीर योद्धाओं के बलिदानो को याद कर 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा कि आजादी
के इस महापर्व पर आइए हम सभी शिव सैनिक व सभी देशवासी उनके आदर्शों व सिद्धान्तों को आत्मसात कर भारत को एक सुंदर राष्ट्र बनाने की तरफ अग्रसर हो, तभी जाकर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान गौरव पाण्डेय, पुनीत शुक्ला, राजा बाबू निषाद,सुधाकर मिश्रा, रमेश निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।