December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिलरियागंज मे हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी शिव बारात

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) बिलरियागंज नगर पंचायत में शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस मौके पर विभिन्न मंदिरों पर शिव भक्तों ने शिव जी का जलाभिषेक कर दर्शन किया और अपने अपने ललाट पर मंदिर के पुजारियों से चंदन लगवा कर मन को शांति प्रदान किया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बिलरियागंज बाजार में शिव भक्तों द्वारा शिव बारात निकाली गई, शिव भक्तों ने शिवजी की बारात को नए चौक से प्रारंभ करके पुराना चौक बाजार खास कासिमगंज होते हुए, इस्लामपुरा होते हुए शहाबुद्दीनपुर तक पहुंची, इस बीच सुरक्षा के दृष्टि से थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय ने फोर्स के साथ जुलूस पर कड़ी नजर रखी थी, साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला और पुरुष फोर्स जगह-जगह तैनात कर रखे थे,ताकि शिव बारात आसानी से निकाली जाए कोई व्यवधान न हो इसके लिए उन्होंने गाड़ियों का रूट भी बदल दिया था।
बारात मे शिव भक्तों ने भक्ति गीतों पर खूब ठुमके लगाए और शिव जी के जैकारे लगाते रहे।