गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। खजनी इलाके के एक गांव में रहने वाली महिला को एक युवक से प्रेम हो गया तो उसने पति व दो बच्चों को छोड़ दिया। उसके साथ दिल्ली तक घूमने गई और फिर चिलुआताल के सिक्टौर में दोनों किराये के कमरा लेकर लीव-इन में रहने लगे। प्रेमी ने पति से तलाक की अर्जी कोर्ट में दिलवाने के साथ ही उसकी नसबंदी भी करा दी। अब युवक ने शादी से इनकार करते हुए महिला को अपने किराये वाले घर से भगा दिया, तो पति के पास पहुंच गई। पति ने भी रखने से इनकार कर दिया तो महिला ने थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है। खजनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम