सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा आराजी करियापार में कन्हैया प्रसाद की पूज्य माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने शाल वितरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि पुण्यतिथि जैसे आयोजन समाज में सेवा, संस्कार और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों व बुजुर्गों को शाल वितरण सच्ची श्रद्धांजलि है।
पूर्व मंत्री ने कन्हैया प्रसाद व उनके परिवार की सराहना करते हुए इसग सेवा कार्य को अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व बुजुर्गों को क्रमबद्ध रूप से शाल वितरित की गई, जिससे लाभार्थियों में खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम में भोला सिंह, ओमप्रकाश राय (अध्यापक), सुरेश सिंह, योगेंद्र यादव (अध्यापक) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
