March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

झाड़ी में लावारिश पड़ी मिली नवजात शिशु के लिये भगवान बने शशि कुमार राणा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 927 पर स्थित तुलसीपुर तिराहे के पास झाड़ियों में देर शाम एक नवजात बच्ची को कोई फेंक कर चला गया बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पास जाकर एक बच्ची को लावारिस हालत में देखा तो सभी कलयुगी माँ को कोसने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी आनन फानन में थानाध्यक्ष रामगांव शशि कुमार राणा व गम्भीरवा चौकी इंचार्ज अजेश कुमार मौके पर पहुं गये, और बच्ची को कांपता हुआ देखकर तत्काल उसको एक तौलिए में लपेटकर जिला महिला चिकित्सालय लेजाकर उसे वहाँ भर्ती कराया।थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची का फोटो क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शिनाख्त के लिए भेजी गई है अभी तक किसकी बेटी है यह पता नही चल पाया है क्षेत्र के तमाम लोगों ने बताया कि रामगांव पुलिस की तत्परता से एक बेटी की जान बच गयी, जो काफी पुण्य व सराहनीय कार्य है वहीं रामगांव पुलिस टीम की चहुँओर प्रशंसा की जा रही है।