
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा देवरिया जिला अध्यक्ष का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ, इस चुनाव का आयोजन दिव्य शक्ति मैरिज लान चीनी मिल ग्राउंड में हुआ,जिसमें कुशवाहा समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मतदान किया, मतदान के पश्चात मतों की गिनती शुरू हुई जिसमे शुरुवाती दौर मे ही रुझान साफ दिखने लगा ।अध्यक्ष पद चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे शंभू शरण कुशवाहा और बलवंत कुशवाहा । शंभू शरण कुशवाहा ने प्रतिद्वंदी बलवंत कुशवाहा को 268 वोटो से हरा दिया ।शंभू शरण को 1021 मत मिले तो वही बलवंत को 753 वोट मिले । शंभू शरण पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामपुर कारखाना एवं समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रह चुके है।शंभू शरण की इस जीत ने इनका राजनेतिक कद बढ़ाया है।शंभू शरण से बात करने पर उन्होंने कहा की मैं समाज के गरीब बच्चो के शिक्षा,कन्या विवाह और कुशवाहा समाज के हित के लिए प्रतिबद्ध हूं। शंभूशरण कुशवाहा के जिला अध्यक्ष बनने से कुशवाहा समाज में खुशी की लहर है ।