
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बिहार लोक सेवा आयोग 2024 का परीक्षा फल आने पर बलिया जनपद के दुबौली कठघरा निवासी शालिनी पांडे के घर बधाई देने वालो का हुजुम इक्कठा हो गया शालिनी की प्राथमिक से लेकर दसवीं तक की शिक्षा देवस्थली विद्यापीठ बलिया और 11वीं 12वीं की परीक्षा सनबीम स्कूल वाराणसी और ग्रेजुएशन अजय कुमार गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद से हासिल की शालिनी ने बताया कि मेहनत कभी असफल नहीं होती सफलता के लिए निरंतर प्रयास जारी होना चाहिए और मैं जारी रखा शालिनी ने बताया कि यह सारा श्रेय मेरे नाना बिंदेश्वरी दुबे नानी, मामा अभिषेक दुबे, माता साधना पांडे पिता बीके पांडे और भाई अभिज्ञान पांडे को जाता है मेरा प्रयास रहेगा की आने वाला समय में अधिक से अधिक लोगों को मोटिवेट करके एजुकेशन की तरफ ले जाने का
सुश्री शालिनी पांडे ने बिहार लोकसेवा आयोग की 2024 की अंतिम परीक्षाफल में उत्तीर्ण होकर चयन सूची में 36 वीं रैंक हासिल किया पांडे ने अंतिम अर्हता सूची में स्थान बनाकर जिले ऒर प्रदेशका नाम और भी उज्जवल किया है.सुश्री शालिनी पांडे के बिहार PCS के टॉप लिस्ट में चयन होने की इस उपलब्धि से ग्राम और क्षेत्रवासियों में अत्यंत खुशी का वातावरण है.बताया जाता है कि सुश्री पांडे बचपन से ही अत्यंत मेधा रहीं हैं.सुश्री पांडे ने बताया कि समाज में महिलाओं और शोषित वंचित वर्ग की समस्याओं ने उन्हें इस सेवा में आने हेतु प्रेरित किया है.सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम कमजोर वर्ग तक पहुंचाने,उन्हें लाभान्वित कर मुख्य धारा में जोड़ने की कार्ययोजना उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगी.सुश्री पांडे ने बताया कि देश सेवा हेतु UPSC परीक्षा पास कर अधिक लोगों तक सेवा पहुंचाना उनका लक्ष्य है
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव