December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शालीमार एक्सप्रेस का बेल्थरारोड में ठहराव शुरू

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार से ठहराव शुरू हो गया हैं। ट्रेन के बेल्थरारोड पहुंचते ही सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने एडीआरएम रोशनलाल के साथ ट्रेन पायलट एवं लोको पायलट को माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाई। जिसके बाद एडीआरएम संग सांसद ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

इसके पूर्व रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित समारोह में सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि वाराणसी भटनी रेल खंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण का कार्य चल रहा है और सन 2026 तक यह कार्य पूरा हो जायेगा, जिसके बाद इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की संख्या काफी बढ़ जायेगी। जिसके कारण 2026 तक रेलवे से मिलने वाले वेटिंग टिकट की समस्या भी खत्म हो जायेगी और हर यान में कंफर्म टिकट ही मिलेगा।