महिलाओं और बालिकाओं को दी गई सुरक्षा व सशक्तिकरण की जानकारी
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला कल्याण विभाग एवं भगवान मानव कल्याण संस्थान द्वारा झारखंडे महादेव धर्मशाला, घोसी में एक प्रेरणादायक “शक्ति संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय की बालिकाओं और क्षेत्रीय महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विभागीय टीम ने महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, मानसिक व शारीरिक विकास जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि आज की बालिकाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं — पढ़ाई, रोजगार और समाज सेवा में महिलाएं पुरुषों के समान कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।
घोसी थाने की सब-इंस्पेक्टर यशोदा जी ने बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर (112, 181, 108, 1090, 1098, 1076) की जानकारी दी और कहा कि किसी भी असुरक्षित परिस्थिति में ये नंबर उनकी सुरक्षा की ढाल हैं। उन्होंने बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “हम हर समय आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं।”
जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती राखी राय ने बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक विकास के पहलुओं पर विस्तार से बताया और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अर्चना राय, शाहबाज अली, महिला सिपाही बबली पांडेय, नीतेश सिंह, योगेश कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्राएं तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य था — महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त, आत्मविश्वासी और जागरूक बनाना ताकि वे अपने अधिकारों व सुरक्षा को लेकर सजग रहें।