Saturday, January 24, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअंधेरे का साया: अंबेडकर पार्क में तीन महीने से बंद हाईमास्ट लाइट

अंधेरे का साया: अंबेडकर पार्क में तीन महीने से बंद हाईमास्ट लाइट

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के रानीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम फतेहपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में लगी हाईमास्ट लाइट बीते तीन महीनों से खराब पड़ी है। प्रकाश व्यवस्था ठप होने से पार्क और आसपास का इलाका शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पार्क ब्लॉक प्रमुख कोटा से सटे क्षेत्र में स्थित है। यहां रोशनी न होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरा होने के बाद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रोशनी के अभाव में ठोकर लगने, गिरने और अन्य दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है। विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं को पार्क के आसपास से गुजरने में डर लगता है। इसके साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है, जिससे इलाके में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और ग्राम पंचायत से जल्द से जल्द हाईमास्ट लाइट को दुरुस्त कराने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments