मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र धर्मागतपुर के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गुरुवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य अभय कुमार द्विवेदी तथा संचालन बब्बन प्रसाद ने किया।
15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने सिलाई बुनाई,ब्यूटीशियन ट्रेड की प्रशिक्षणर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दो व्यावसायिक प्रशिक्षण सिलाई और ब्यूटीशियन का कोर्स महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी और सार्थक कदम है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी ,वह घर बैठे सिलाई और ब्यूटीशियन का व्यवसाय करके जीविकोपार्जन कर सकती हैं, और अपना उद्योग धंधा भी क्रियान्वित कर सकती हैं। यही नहीं सरकार के तरफ से दिए जाने वाले लघु ऋण का भी लाभ उठा करके अपने व्यवसाय को प्रगति के पथ पर ले जा सकती हैं । इस तरह के इस प्रशिक्षण का बहुत बड़ा लाभ है। उन्होंने कहा कि सरकार भी चाहती है की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर के अपना स्वयं का उद्गम स्थापित करें, और देश और समाज में अपना नाम रोशन करें। श्री मौर्य ने महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कूटी देने पर भी विचार कर रही है।
उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य अभय कुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षण केंद्र के तरफ से दी जाने वाली विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षणों की के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वह अपने बैंक खातों को अपडेटेड (अद्धतन) करा लें, ताकि उनका मानदेय उनके खाते में सहज तरीके से अंतरित हो सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य अभय कुमार द्विवेदी द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य सहित अन्य आगंतुकों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। तथा जिलाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर गुप्त, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दयाशंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपू, नीतीश गोड़ ,ओमप्रकाश मौर्य, धर्मेंद्र गोस्वामी, विजय शंकर मौर्य ,छात्र नेता नीरज कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्त लीशु, वरिष्ठ सहायक मिथिलेश कुमार यादव , तकनीकी सहायक शैलेंद्र, नव प्रभात सिंह की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में भाजपा मंडल अध्यक्ष दयाशंकर श्रीवास्तव दीपू ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य सहित सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।