मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
गर्मी का मौसम आया ही नहीं की कुर्ला एल वार्ड के अंतर्गत आने वाली अनेक झोपड़पट्टियों में पिछले काफी समय से पानी की घोर किल्लत व्याप्त है। उसके बावजूद भी कुर्ला एल वार्ड के जलविभाग के अधिकारी पानी की किल्लत को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। निवासियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही पानी की किल्लत दूर न की गई तो मनपा एल वार्ड पर हंडा मोर्चा निकाला जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्ला एल वार्ड के अंतर्गत आने वाली खाड़ी क्रमांक तीन, राजीव नगर, मिलिंद नगर, नेताजी नगर, अशोक नगर, सुंदरबाग, तूंगा गांव, यादव नगर, श्री नगर, गैबनशाह दरगाह, हिल नंबर दो, गुरुनानक नगर, संजय नगर, चांद तारा होटल के इर्द गिर्द की बस्तियों में पिछले कई महिनों से पानी की घोर किल्लत मची हुई है। मनसे वार्ड क्रमांक १६१ के शाखा अध्यक्ष फिरोज खान का कहना है कि रमजान के इस पवित्र महीने में भी नागरिकों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। फिरोज खान यह भी बताया कि गैबनशाह दरगाह के निवासियों को टैंकर के माध्यम से खुद का पैसा खर्चा करके पानी मंगाना पड़ रहा है। फिरोज खान ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका था इसके अलावा वर्तमान समय में पवित्र रमजान पर्व शुरू है, पानी की घोर किल्लत के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि अनेक झोपड़पट्टियों में पानी मिलने के लिए नागरिकों द्वारा मोटर बिठाया गया है। जिन लोगों ने हाई पावर का मोटर पंप बिठाया है, उन्हें तो पानी थोड़ा बहुत मिल जा रहा है बाकी लोग पानी से वंचित हैं। मनसे शाखा अध्यक्ष फिरोज खान ने मनपा आयुक्त, मनपा एल वार्ड के जल अभियंता से वार्ड क्रमांक १६२ खाड़ी क्रमांक तीन की बस्तियों में पानी का प्रेशर बढ़ाने की मांग की है। इस बारे में एल वार्ड के सहायक जल अभियंता से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि संपूर्ण मुंबई में 15 प्रतिशत पानी की कटौती के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की थोड़ी बहुत समस्या है। जिसे सुलझाने का प्रयास शुरू है। वहीं फिरोज खान का कहना है कि यदि पानी की समस्या का समाधान न किया गया तो मनपा एल विभाग कार्यालय पर हंडा मोर्चा निकाला जाएगा।
More Stories
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब
राष्ट्रीय परशुराम सेना की कार्यकारणी का वार्षिक बैठक…
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित