
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहाँ बाजार के पास स्थित, सनशाइन डिग्री कॉलेज के सामने वृहस्पतिवार को प्रातः काल 4:00 बजे भोर में आजमगढ़ बिलरियागंज रोड पर, दो मारुति कार के आमने सामने भिड़ंत होने पर कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को लोगों ने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया,जिसमें 2 लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव निवासी चंदन शर्मा पुत्र रमेश शर्मा अपने साथी रजनीश विश्वकर्मा, निवासी गद्दोपुर बिलरियागंज के साथ कहीं से जागरण का प्रोग्राम करके मारुति कार द्वारा आजमगढ़ से बिलरियागंज आ रहे थे, जैसे ही जैगहां बाजार के पास पहुंचे हैं बिलरियागंज की तरफ से आरही दूसरी मारुति कार इतनी जोर से टक्कर मारी कि, चंदन शर्मा की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मौके पर ही खड़ी हो गयी, जिसमें बैठे चंदन शर्मा आदि और दूसरी कार में बैठे लोग घायल होकर दर्द से चिल्लाने लगे। शोर गुल सुनकर भोर मे टहलने वाले मौके पर पहुँचे और कार में फसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा।
लेकिन समाचार लिखे जाने तक दूसरी कार में बैठे घायलों का पता नहीं चल पाया उधर जैसे ही बिलरियागंज के पुलिस को घटना की सूचना मिली मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष बिलरियागंज ब्रह्मदेव पाण्डेय ने दो जेसीबी लगाकर दोनों कारों को कब्जे में लेकर, थाना पर लाकर खड़ा कर दिया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पार्टी की तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।
