Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedसाइबर कैफे ठगी के मामले में कई लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी...

साइबर कैफे ठगी के मामले में कई लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कोल्हुई थाना क्षेत्र के तीन गांवों में पुलिस द्वारा लगातार दविंश और छापामारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि कथित आनलाइन ठगी तथा दूसरे जगहों से मोबाइल से पैसा मांगने के नाम पर धोखाधड़ी आदि मामले को लेकर छापेमारी की गई है। उक्त प्रकरण में पुलिस ने कई लोगों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। चर्चा है कि पुलिस सरगना की तलाश कर रही है। नेपाल मित्र देश भागने की अंशाका जाताई जा रही है। भारत – नेपाल सीमा से सटे स्थित बटई डीहां , जोगिया बारी तथा गोठवा गांव में पुलिस विगत दो दिनों से लगातार दविश व छापेमारी की गई है। हालांकि इस छापेमारी को लेकर पुलिस ने जाने क्यों गोपनीयता बनाए रखी है। चर्चा के अनुसार कथित आनलाइन ठगी तथा मोबाइल से दुसरे जगहों से पैसा मांगने के नाम पर कथित धोखा-धड़ी का मामला सामने आ रही है। तीनों गांव में यह चर्चा का विषय बना है कि जब पुलिस ने छापेमारी के बाद कई लोगो को उठाकर थाने पर ले आई और गहनता से पूछताछ कर रही है। चर्चा यह भी है कि इस पूरे मामले में सरगना फरार बताया जा रहा है।जिसकी पुलिस लगातार तलाश में लगी हुई है। इस संबंध में जोगिया बारी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि मोबाइल में पैसा मांगने व आनलाइन ठगी के प्रकरण में कोल्हुई थाने की पुलिस कुछ लोगों को उठाकर पूछ-ताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments