Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पचहत्तरवां संविधान दिवस विद्यालय प्रबंधक चंद्र प्रताप...

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पचहत्तरवां संविधान दिवस विद्यालय प्रबंधक चंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में संपन्न

प्रबंधक चन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए संविधान दिवस को संविधान की मूल बातों व महत्व के बारे में जागरूक करना बताया

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित प्रबंधक चन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आज संविधान दिवस के दिन संविधान की मूल बातों व महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना बताया। यह कार्यक्रम प्रभावती देवी रामपति देवी बालिका इंटर कॉलेज रतसिया कोठी देवरिया के दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। प्राप्त समाचार के मुताबिक आज 26 नवम्बर 024 रविवार को प्रभावती देवी रामपति देवी बालिका इंटर कॉलेज रतसिया कोठी देवरिया द्वारा 75वां संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विद्यालय के प्रबंधक चंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रबंधक ने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य लोगों को संविधान की मूल बातों और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है , भारत का संविधान दुनिया का सबसे अच्छा और पारदर्शी संविधान है जो सरकार के राजनीतिक सिद्धांतों प्रक्रियाओं और शक्तियों की रूपरेखा का वर्णन करता है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री सुरेश प्रसाद, मिंटू यादव, श्रीमती विमला सिंह ,अमितेश सिंह ,एवं दोनों इकाइयों के स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments