आस्था के साथ मनाया गया मां विंध्यवासिनी अष्टभुजी का सातवां वार्षिकोत्सव - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आस्था के साथ मनाया गया मां विंध्यवासिनी अष्टभुजी का सातवां वार्षिकोत्सव

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका क्षेत्र जयनगर व बरहज तहसील के पास स्थित मां विंध्यवासिनी अष्टभुजी सार्वजनिक मंदिर, पवित्र धाम का सातवां वार्षिकोत्सव का शुक्रवार को श्रद्धा के साथ समपन्न हुआ। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 26 जुलाई को प्रारम्भ हुआ। जिसमे 1101कन्याओं को
विधि विधान से केले के पत्ते पर किस्म किस्म के ब्यंजन भोग में बनाये गए थे,कन्याओं ने माँ के प्रसाद को ग्रहण किया,तथा भक्तों ने माँ के साथ कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त की।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाये श्रद्धा व आस्था के साथ उपस्थित हो कन्याओं के पांव पखार कर आशीर्वाद आशीर्वाद प्राप्त की। वहीं संजय वर्नवाल और उनकी पुत्री ने कन्याओं को मिठा,चाकलेट,और बच्चों के खाने के अन्य सामग्री देकर पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर बरहज पावन धाम जयनगर कमेटी के संजय वर्नवाल, विरेन्द्र जायसवाल,मैनेजर मद्वेशिया, सोनू सोनकर, मनोज प्रजापति,राजेंद्र सिंह, झुंझुनू मद्धेशिया,रामकृपाल विश्वकर्मा, रामनिवास, सूरज, दीपू, कुलदीप,राजन आनंद मोदनवाल, भूतनाथ, बिरजु मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।