October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सप्त दिवसीय कार्यशाला आयोजित शिखर का पथिक बने प्रतिभागी:राघवेंद्र बीर विक्रम सिंह

प्रबंधक द्वारा सम्बोधन में कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को शिखर का पथिक बनने का आह्वान

भाटपार रानी /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भाटपार रानी कस्बा स्थित मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन और प्रत्यायन करती है, ताकि संस्थान की ‘गुणवत्ता स्थिति’ के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
उक्त बातें सिंह द्वारा बुधवार को कस्बे के महाविद्यालय परिसर स्थित स्मार्ट सभागार में आयोजित सप्त दिवसी कार्यशाला के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया संस्थान को अपनी कमजोरियों, शक्तियों, अवसरों और खतरों की पहचान करने में मदद करती है। यह छात्रों के साथ-साथ उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए आवश्यक है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि कॉलेजों और उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रत्यायन के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद का मुख्य उद्देश्य संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता की स्थिति के बारे में समझ पैदा करना है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। प्रस्तुत कार्यक्रमों की उत्कृष्टता और प्रासंगिकता का एक मानक होना चाहिए। कॉलेजों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उन्हें संतुष्ट करने के लिए अतिरिक्त आवश्यकताओं को खोजना और पहचानना चाहिए। प्रोफेसर राम अवतार वर्मा एवं प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि आधुनिक और नवीन शैक्षिक विधियों से परिचित कराती है।दीर्घकाल में, इससे संस्था की छवि उन्नत होती है तथा सफलता की एक नई दिशा मिलती है। समारोह का संचालन डॉ धर्मजीत मिश्र ने की। समरोह में विभिन्न महाविद्यालयों के आचार्य गण ने प्रतिभा लिया। इस दौरान प्रोफेसर मनोज कुमार,पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, डॉक्टर महेंद्र नाथ मिश्र, डॉक्टर सुशील कुमार पांडेय, डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र,डॉक्टर अवनीत कुमार सिंह, डॉक्टर पूनम यादव, डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह, डॉक्टर अभिमन्यु पांडेय, डॉक्टर एस के पाठक, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉक्टर श्याम चतुर्वेदी, डॉ दिनेश कुमार शर्मा, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉक्टर जय सिंह यादव ,डॉक्टर शिव शंकर प्रजापति, डॉ राधा, डॉ सुदीप कुमार रंजन, डॉक्टर धर्मजीत मिश्रा, डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार प्रजापति, डॉक्टर सौरभ कुमार पाल, डॉ रवी सिंह, डॉक्टर एके ओझा, डॉक्टर अमीर लाल सिंह, डॉ अमीर लाल सिंह डॉक्टर कीर्ति जायसवा, डॉ रितु ,डॉक्टर अमन तिवारी, डॉ संतोष कुमार, डॉक्टर कमलेश कुमार, डॉ शक्ति सिंह, डॉ अमित यादव, डॉक्टर अवध बिहारी लाल, डॉक्टर मोहिनी सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉक्टर विदुषी सिंह, शिव प्रसाद, प्रवीण शाही, शिव प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
चित्र परिचय-* सप्त दिवशी कार्यशाला को संबोधित करते संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह एवं कार्यशाला में प्रतिभा लेते प्रतिभागी जन।