Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में प्राचीन भारतीय अभिलेख व मुद्राओं पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला...

गोरखपुर में प्राचीन भारतीय अभिलेख व मुद्राओं पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्राचीन भारतीय अभिलेख एवं मुद्राएं विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतर्गत राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यशाला 3 से 9 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन अपराह्न 2:30 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 3 फरवरी 2026 (मंगलवार) को किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में अभिलेख विद्या और मुद्राशास्त्र से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।

आयोजन में अधिकतम 150 प्रतिभागियों का पंजीकरण प्रथम आगत–प्रथम स्वागत के आधार पर किया जाएगा। कार्यशाला में स्नातक, परास्नातक, शोधार्थी, अध्यापनरत शिक्षक एवं प्राचीन इतिहास, पुरातत्व और संस्कृति में रुचि रखने वाले प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है।

ये भी पढ़ें – उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सभी विभाग एक साथ लगाएं कैंप: जिलाधिकारी

पंजीकरण फॉर्म 24 दिसंबर 2025 से 27 जनवरी 2026 तक राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त किए जा सकते हैं। पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2026, सायं 5:00 बजे निर्धारित है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. राजदत्त राय होंगे, जबकि आयोजन की संयोजक प्रो. पूजा चतुर्वेदी एवं डॉ. यशवंत सिंह राठौर हैं। आयोजकों ने इच्छुक प्रतिभागियों से समय रहते पंजीकरण कराने की अपील की है।

ये भी पढ़ें – पूर्व प्रधान के नवनिर्मित आवास से 53 लाख की भीषण चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments