Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअंबेडकर नगर में सात दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा का शुभारंभ आज, पवन...

अंबेडकर नगर में सात दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा का शुभारंभ आज, पवन महाराज करेंगे अमृतवाणी का वाचन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अंबेडकर नगर के वार्ड संख्या 06 स्थित संस्कृति मैरेज हॉल के बगल प्रांगण में आज से सात दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। इस पावन आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है।

भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना की अमूल्य धरोहर मानी जाने वाली श्री रामकथा के माध्यम से समाज को धर्म, मर्यादा, करुणा और कर्तव्य का संदेश दिया जाएगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला आध्यात्मिक उत्सव भी है।

नमो राघवाय सेवा समिति के संयोजक एवं सभासद प्रतिनिधि निरंजन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रामकथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। व्यासपीठ से पूज्य गुरुदेव पद्म विभूषण, धर्म चक्रवर्ती महामहोपाध्याय, चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के कृपा पात्र पवन महाराज श्री रामकथा की अमृतवाणी का वाचन करेंगे।

ये भी पढ़ें – सिसवा ब्लॉक के चनकौली में विकास नहीं, सिर्फ कागजी ‘चनक’ — पंचायत भवन मरम्मत में लाखों का खेल उजागर

रामकथा के दौरान श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों, सत्य, त्याग और सेवा भाव से जुड़ने का अवसर मिलेगा। आयोजकों द्वारा कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा, अनुशासन और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

नमो राघवाय सेवा समिति ने समस्त श्रीराम भक्तों एवं नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सात दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा में सहभागिता करने की अपील की है, ताकि जनमानस धर्म, भक्ति और संस्कारों से प्रेरित हो सके।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में खरमास के बाद मंत्रिमंडल विस्तार, पश्चिमी यूपी पर रहेगा विशेष फोकस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments