
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बा गढ़िया रंगीन पुराना भट्टा शिव भोले बाबा मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रतिदिन हवन पूजन किया गया। हवन पूजन के साथ साथ कथा वाचक सामिंदर सिंह चैतन्य एवं कथावाचक रेनू बघेल शास्त्री ने कथा सुनाई, बीच-बीच में शास्त्री के साथ आए कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कि,तथा भव्य हवन पूजन कर भागवत कथा का समापन हुआ। रविवार की सुबह से शिव मंदिर पर भंडारे का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव मंदिर के प्रमुख पुजारी वीरेंद्र पाल एवं बाबा जयपाल दास के साथ कमेटी के सुशील कुमार गुप्ता, उपदेश गुप्ता, निलेश गुप्ता, विकास गौरव गुप्ता, सर्वेश कश्यप, नन्हे, कल्लू सिंह, रामवीर सिंह, रामकिशोर सिंह, ने श्रीमद्भागवत कथा व भव्य भंडारे में अहम योगदान दिया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम