शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को गढ़िया रंगीन स्थित पुराना भट्टा शिव भोले मंदिर से चलकर, गंगा घाट दुबला खूबपुर अचिंत पुर से जल भरकर सभी कन्याओं एवं भक्तों ने कलश यात्रा निकाल कर, भोले बाबा मंदिर के लिए प्रस्थान किया एवं रविवार से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सात दिवसीय भागवत कथा प्रारम्भ हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ गढ़िया रंगीन में बारात निकाली गई सभी के सहयोग एवं कमेटी के सदस्यों के साथ बाबा वीरेंद्र पाल, बाबा जयपाल दास, कल्लू सिंह, सुशील गुप्ता, नीलेश गुप्ता, गौरव कल्लू, ओमकार, सुरजीत, रितेश यादव, बंटी आदि की अहम भूमिका रही।
More Stories
स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाता बेरूआरबारी ब्लॉक मुख्यालय
गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा:
राष्ट्रीय एकता मंच ने बैठक कर किया कार्यकारिणी विस्तार, पदाधिकारी मनोनीत