December 29, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गढ़िया रंगीन में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को गढ़िया रंगीन स्थित पुराना भट्टा शिव भोले मंदिर से चलकर, गंगा घाट दुबला खूबपुर अचिंत पुर से जल भरकर सभी कन्याओं एवं भक्तों ने कलश यात्रा निकाल कर, भोले बाबा मंदिर के लिए प्रस्थान किया एवं रविवार से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सात दिवसीय भागवत कथा प्रारम्भ हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ गढ़िया रंगीन में बारात निकाली गई सभी के सहयोग एवं कमेटी के सदस्यों के साथ बाबा वीरेंद्र पाल, बाबा जयपाल दास, कल्लू सिंह, सुशील गुप्ता, नीलेश गुप्ता, गौरव कल्लू, ओमकार, सुरजीत, रितेश यादव, बंटी आदि की अहम भूमिका रही।