
दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार दूबे द्वारा जिला कारागार देवरिया तथा राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश के द्वारा कारागार के पाकशाला, महिला बैरकों में महिलाओं की जांच व निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को
त्वरित निस्तारण हेतु, आवश्यक निर्देश दिये गये। न्यायाधीश द्वारा बंदियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें निःशुल्क अधिवक्ता, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा, मानक के अनुसार भोजन हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करते हुये जेल के बंदियों के सुरक्षा, विधिक सहायता, स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त बंदियों के विधिक सहायता/विधिक साक्षरता प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय बाल गृह के बच्चों को पौष्टिक भोजन व समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा बाल गृह के अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी व्यक्त किया गया तथा उन्हें व्यवस्थित करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला, कारापाल राजकुमार, तथा राजकीय बाल गृह से प्रभारी अधीक्षक सावित्री देवी, रामकृपाल, राजबहादुर यादव, अदालत प्रसाद तथा सुरक्षा कर्मी व अन्य उपस्थित रहें।
More Stories
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चलाया गया प्रेरणात्मक अभियान
दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब