July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सत्र न्यायाधीश/सचिव ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण दी विधिक जानकारी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार देवरिया में बैरकों, पाकशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जिला कारागार में ऐसेे 40 विचाराधीन बन्दी जो 05 वर्ष से अधिक समय से जिला कारागार में निरूद्व है के प्रकरण में जमानत के वर्तमान स्थिति के सम्बध में पूछताछ की गई, तथा उनकों विधिक जानकारियॉ दी गयी। उन्होने कहा कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता हैं, यदि किसी बंदी को अपने मामलें में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता हैं। सचिव द्वारा कारागार में निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला बंदियों हेतु पौष्टिक भोजन, उनके साथ रह रहें बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान सचिव द्वारा महिला बैरक में पायल उर्फ सानिया इत्यादि की समस्याओं का सुना गया तथा कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल उप कारापाल, आदित्य एवं वन्दना, कारागार बन्दी रक्षक, इत्यादि उपस्थित रहें।

You may have missed