Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedगरीबों की सेवा से मिलता है सुकून- अजय

गरीबों की सेवा से मिलता है सुकून- अजय

348 दिव्यांग जनों में वितरित हुआ विविध उपकरण

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
एस एन बी दिव्यांगता के कारण गतिशीलता के साथ चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों को सशक्त बनाता है। शारीरिक अक्षमता के कारण समाज में एकीकृत होने में कठिनाई का सामना कर रहे दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मोटर चालित तिपहिया सायकिल प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में, रेडक्रांस सोसाईटी के मंडल कोआर्डिनेटर अजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को विकास खंड के ग्राम राजपुर में आयोजित शिविर में कहीं । उन्होने कहाकि समाज के दबे कुचले पीड़ित जन की सेवा करने के बाद सकून मिलता है। शिविर में करीब 348 विविध दित्यांग जनों में उपकरण वितरित किया गया।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए राजपुर बेलड़ाड में प्रधान मंत्री दिब्याशा केंद्र गोरखपुर व एलिम्को के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग वितरण शिविर के प्रथम दिन गुरुवार को क्षेत्र के तीन सौ अड़तालिस दिब्यांग जन मे उनके सुविधा अनुसार कान की मशीन, ट्राई सायकिल, कमर बेल्ट, वाकर, बैसाखी, कुशन, कमोट स्टूल आदि उपकरण वितरित किया गया।शुक्रवार को भी उपकरण वितरित किया जायेगा। इस दौरान पुनर्वास अधिकारी कंचन चौधरी, आडिओलाजिस्ट अशोक प्रताप सिंह, इडीपी शिवम् शुक्ला व लिपू दलाई ने उपकरण वितरित किया I इस मौके पर पहलवान केशव सिंह, सचिन सिंह, लवकुमार सोनकर, जितेंद्र भारत, विवेक प्रताप सिंह, विकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहें I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments