Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजरूरतमंदों की सेवा करना मानव धर्म: एसडीएम

जरूरतमंदों की सेवा करना मानव धर्म: एसडीएम

उदयराजी देवी ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा में रविवार को उदय राजी देवी ट्रस्ट के बैनर तले कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में समाज के गरीबों, असहायों व मजलूमों के साथ हजारों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया।
कंबल वितरित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन कर किया। इस दौरान कार्यक्रम आगत अतिथियों को ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि दत्त पाठक ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम श्री तिवारी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना मानव का धर्म है। उन्होंने ने आयोजक मण्डल की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा का यह कार्य निरंतर जारी रहे इसके लिए ट्रस्ट को शुभकामनाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक दिग्विजय नाथ पाठक, ओंकार नाथ पाठक, प्रतीक पाठक, आस्था-अक्षरा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments