बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर के गौरा कटयिलवा मे “प्रयास ” सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश आर एन राय ने कहा कि, समाज के पीड़ितोॅ, गरीबोॅ की सेवा व मदद करना सबसे बडा धर्म है।हमे अपनी कमाई का एक हिस्सा धर्म के ऐसे कार्यो मे खर्च करना चाहिए,
उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, इससे अन्य लोगो को प्रेरणा मिलेगी ।इस अवसर पर ढाई सौ जरूरतमंदो मे कम्बल का वितरण किया गया ।
संगठन के प्रदेश प्रभारी कटेश्वर प्रसाद राजभर और दुर्गासिॅह ने प्रयास सामाजिक संगठन के कार्यो और उद्देश्योॅ से लोगोॅ को अवगत कराते हुए कहा कि, यह संगठन प्रदेश के छब्बीस जनपदों मे सेवा का कार्य कर रहा है।हमने हर केन्द्रों पर ‘नेकी का घर ‘खोला है, जहां लोगोॅ द्वारा दिये गये कपडे आदि आवश्यक चीजें इकट्ठी की जाती हैऔर जरूरतमंदों को दी जाती हैॅ।वही प्रयास संगठन के नगर अध्यक्ष श्रीप्रकाश पाल ने कहा कि, मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और प्रयास संगठन का नेकी का घर, गरीबो के लिए आशा की किरण साबित हो रहा है। जबकि पूर्व अध्यापक/वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रजापति ने कहा कि प्रयास संस्था के सभी कार्यकर्ता, गरीब, मजदूर व असहायों के सहयोग के लिए सदैव आगे रहते हैं।
इस अवसर पर रामेंद्र राय पूर्व न्यायाधीश ,ब्रह्मा नॅन्द जायसवाल, श्रीप्रकाश पाल,श्याम सुंदर जायसवाल, अनूप कुमार मद्देशिया,मॅगल मणि त्रिपाठी,रामविलास प्रजापति,कुबेर मद्देशिया,रामश्रृॅगार,अनिरुद्ध खरवार, रिंकू कसेरा,पवनचौरसिया,राजकुमार, हरिलाल राजभर, मुन्नाभाई,बाबूराम प्रजापति ,डाक्टर दीनानाथ, मोहन निषाद, विजयकुमार निषाद आदि उपस्थित रहे ।इस अवसर पर कार्यक्रम के सभी सहयोगियोॅ को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज